नमस्कार दोस्तों, आपको हमारे इस आर्टिकल में बहुत-बहुत स्वागत है। दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ईशा सिंह वह नाम हैं अमीर खान की हीरोइन बनने से चुकी। जो एक भारतीय अभिनेत्री हैं। इनका जन्म 24 दिसंबर (1998) को भोपाल नाम के शहर में हुआ था। जो मुख्य रुप से टेलीविजन में काम करती हैं। उन्होंने अपनी जीवन का पहला शो कलर्स टीवी के साथ किया। इश्क का रंग सफ़ेद के साथ आपने अभिनय करियर की शुरुआत की। इस टीवी शो में उन्होंने एक विधवा धानी अवस्थी का भूमिक निभाई। ईशा सिंह को जी टीवी रोमांटिक लोकप्रिय इश्क सुभान अल्लाह जाता सिद्दीकी के नाम का किरदार देखने को मिला। तो आइए जानते हैं। इनके बारे में. तो हमारे इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े और साथ ही हमारे इस पोस्ट को लाइक कमेंट और हमें फॉलो करें.
परिवार (Family)ईशा सिंह का निक नेम ईशु हैं. उनका बचपन के स्कूल का नाम श्री भवन भारती पब्लिक स्कूल, भोपाल हैं. ईशा सिंह को पेंटिंग करने में और बास्केटबाल में ज्यादा रूचि हैं.ईशा सिंह के परिवर में उनके पिता जी का नाम पंकज सिंह हैं। जो एक पेशे से बिजनसमैन हैं। और उनकी मां रिंकू सिंह प्ले स्कूल चलती हैं। परिवार में ईशा सिंह के अलावा उनके छोटे भाई रुद्राक्ष सिंह हैं। ईशा सिंह बचपन से ही एक्टिंग पर ज्यादा ध्यान लगाती थी जिसके कारण उनका अपना करियर एक्टिंग में ही देखने लगा.
ईशा के माता-पिता ज्यादा तर अपने कामों पर ध्यान दिया करते थे. ईशा का बचपन अधिक उनके दादा-दादी के साथ बिताया हैं. एक्टिंग में कदम रखने के बाद ईशा मुंबई में ही अपनी माँ के साथ रहने लगें. जबकि उनके पिता और छोटे भाई भोपाल में अपने निवास पर रहने लगें.
पुरुस्कार (Awards)
वर्ष के सामाजिक स्वैगर के लिए पुरुस्कार जी रिश्ते पुरुस्कार (2018) में प्राप्त हुआ.
पसंदीदा नई जोड़ी 2018 के लिए जी रिश्ते अवार्ड मिला
पसंदीदा बेटी के लिए जी रिश्ते अवार्ड (2017) में मिला
सर्वश्रेष्ट पदापर्ण के लिए गोल्डन पटेल अवार्ड (2016)में मिला
मिस टीन मध्य प्रदेश (2015)में मिला.
पदापर्ण (Debut)
टेलीविजन इश्क का रंग सफर (2015)
फिल्म सात को कोई है (2015)
शिक्षा (Education)
ईशा सिंह ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा श्री भवन भारती पब्लिक स्कूल भोपाल से प्राप्त की. उन्होंने फोर्थ क्लास से ही स्कूल में एक्टिंग का किरदार किया करती थी. लेकिन एक समय ऐसा आया कि उनका मन एक्टिंग से हट कर पढाई में ज्यादा मन लगने लगा. टेंथ की पढाई होने के बाद उन्होंने सिर्फ 15 साल के उम्र में मिस टीन मध्य प्रदेश का अवार्ड जीता था. जिसके वजह से ईशा का मन फिर एक्टिंग की तरफ मन जुड़ गई.
ईशा सिंह ने थिएटर की शिक्षा लेना शुरू कर दी. सबसे पहले अलोक चटर्जी तथा बालेन्द्र सिंह बालू से प्राप्त किया. ईशा थिएटर में पारंगत होने के बाद उन्होंने मुंबई में अपने करियर की शुरुआत की.
करियर (Career)
ईशा सिंह ने सिर्फ 15 साल की उम्र में सितारों के शहर मुंबई में टेलीविजन में कदम रखा. ईशा के अपने एक चाचा मुंबई शहर में टीवी इंडस्ट्री से जुड़े हुए थे. जिन्होंने ईशा को मुंबई बुलाकर एक ऑडिशन देने को कहा. ईशा के चाचा पास करीब एक महिना बाद एक कन्फ़ेडरेशन कॉल आया जिसमें उन्हें बताया कि उन्हें एक टीवी शो इश्क का रंग सफर में लीड रोल के लिए सेलेक्ट कर लिया गया हैं.
टेलीविजन शो 'इश्क का रंग सफर' में ईशा सिंह ने एक धानी का मुख्य किरदार निभाया. इसके बाद ईशा ने कभी भी पीछे मूढ़ कर नहीं देखा. ईशा टेलीविजन शो 'एक थी रानी एक था राजा' तथा 'इश्क सुभान अल्लाह' में किरदार निभा चुकी हैं. छोटे से करियर में कई बार उन्हें अवार्ड से सम्मानित किया जा चूका हैं.
सोशल मीडिया (Social Media)
ईशा सिंह सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं. ईशा सिंह सोशल मीडिया से सभी प्रकार के प्लेटफार्म पर एक्टिव रहती हैं. जहाँ पर ईशा अपने फैन्स के साथ लेटेस्ट फोटो तथा विडियो शेयर करती रहती हैं. ईशा के इन्स्टाग्राम पर लाखों.
दोस्तों, आपको हमारी यह जानकारी कैसी? लगी हमें कमेंट में जरूर बताएं और साथ ही हमारे इस पोस्ट को लाइक, कमेंट और दोस्तों में शेयर करना ना भूले और हमें फॉलो भी करें. धन्यवाद.