नमस्कार दोस्तों, आपको हमारे इस आर्टिकल में बहुत-बहुत स्वागत है। दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जेनिफर विंगेट वह नाम हैं. जो फिल्मों तथा टेलीविजनों पर छाई हुई अभिनेत्री हैं. जो अभी तक कई धारावाहिकों में काम कर चुकी हैं. जेनिफर विंगेट ने 1995 में फिल्म अकेले हम अकेले तुम से एक बाल कलाकार के रूप में अपना जीवन का शुरुआत किया तथा 2002 में शाका लाका बूम बूम के साथ टीवी पर शुरुआत की. जेनिफर विंगेट खासकर सरस्वती चन्द्र, बेहद अथवा बेपनाह जैसे धारावाहिकों में अपनी बेस्ट प्ररदर्शनों के लिए जानी जाती हैं. इन्होने 2012 ई. में अपने दोस्त तथा दिल मिल गए के सह कलाकार करन सिंह ग्रोवर से शादी कर ली थी. नवम्बर 2014 में दोनों का तलाक हो गया. तो आइए जानते हैं। इनके बारे में. तो हमारे इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े और साथ ही हमारे इस पोस्ट को लाइक कमेंट और हमें फॉलो करें.
जेनिफर विंगेट का जीवनजेनिफर विंगेट का जीवन - इतिहास और सफलता की कहानी
Sunday, February 26, 2023
0
हेल्लो दोस्तों, आज हम एक ऐसे एक्ट्रेस के बारें में बात करेंगे जिनका नाम जेनिफर विंगेट हैं. जो टेलीविजन इण्डस्टी की जानी मानी अभिनेत्री हैं. कई ऐसे धारावाहिकों में काम किए जो काफी ज्यादा महसूर हुए.
जेनिफर विंगेट लाइफस्टाइल
जेनिफर विंगेट टेलीविजन इण्डस्टी की बेहतरीन अभिनेत्री हैं. जेनिफर एक सेल्फ कांफ्रीडेंस, बेहद खूबसूरत, हॉट तथा एक खुशमिजाज एक्ट्रेस हैं. जेनिफर विंगेट का जन्म 30 मई 1985 को सितारों के शहर मुंबई में गोरेगांव में हुआ था. जेनिफर के पिता जी एक मराठी क्रिस्चियन तथा जेनिफर की माँ एक पंजाबी थी.
जेनिफर विंगेट ने बहुत छोटी सी उम्र से ही एक्टिंग करना शुरू कर दिया था. जेनिफर ने जीवन का पहला फिल्म में कदम रखा. जिसका नाम 'अकेले हम अकेले तुम' (1995) ई. से किया उस समय जेनिफर सिर्फ 10 वर्ष की थी. उसके बाद उन्होंने साल (1997) ई. में 'राजा की आएगी बारात' में एक छोटी से बच्ची का भूमिका निभाने का मौका मिला. फिर आए फिल्म 'राजा को रानी से प्यार हो गया' (2000) ई. में तनु नाम की लड़की का रोल मिला. तथा (2003) में आई फिल्म 'कुछ ना कहो' में एक पूजा के रूप में काम करने का मौका मिला.
जेनिफर विंगेट टेलीविजन
जेनिफर इसके बाद पीछे नहीं देखी उनको टेलीविजन में काम करना शुरू किया. उन्होंने अपना टीवी में साल (2002-2003) में 'शाका लाका बूम बूम' से किया. इसके बाद जेनिफर ने और भी सीरियल में काम किए. जैसे कि 'कसौटी जिंदगी ' (2005-2008) 'दिल मिल गए' (2009) 'सरस्वतीचंद्र' (2013) 'बेहद' (2016), (2018) में बेपनाह तथा (2019) में वो बेहद-2 में नजर आ रही हैं.
जेनिफर विंगेट को साल 2012 में ईस्टन आई कि सबसे सेक्सी एशियाई वीमेन लिस्ट में 21वी स्थान मिला था.
इसके साथ ही जेनिफर विंगेट ने और भी शो, सीरियल में काम करती हैं. जेनिफर ने खुद को फिट रहने का राज बताया कि उन्हें जिम जाना पसंद नहीं करती हैं. वो खुद को फिट रखने के लिए वेजिटेबल आदि के जूस पीती हैं. और एक्सरसाइज भी किया करती हैं.
जेनिफर विंगेट का परिवार
जेनिफर एक क्रिस्चियन बैकग्राउंड से विन्लोग करती हैं. उनके बैकग्राउंड में उनके पिता, माँ, बढ़ा भाई, भाभी तथा उनका भतीजा हैं. जेनिफर के पिता का नाम हेमंत विंगेट तथा माँ का नाम प्रभा विंगेट हैं. इनके बड़े भाई का नाम मोसेस विंगेट और भाभी का नाम भावना विंगेट हैं. साथ ही इनके भतीजे का बाम शॉन विंगेट हैं. जो जेनिफर उनसे बहुत ही प्यार करती हैं.
दोस्तों, आपको हमारी यह जानकारी कैसी? लगी हमें कमेंट में जरूर बताएं और साथ ही हमारे इस पोस्ट को लाइक, कमेंट और दोस्तों में शेयर करना ना भूले और हमें फॉलो भी करें. धन्यवाद.
Tags